Hindi Diwas Wishes 2020: हिंदी दिवस हर वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। इस दिन हिंदी भाषा से प्रेम करने वाले लोग एक दूसरे को Hindi Diwas Wishes भेजते हैं। अगर आप Hindi Diwas Quotes, Whatsapp status, Shayari or Best Wishes या फिर हिंदी दिवस पर Speech or Poem या Hindi Diwas Images/ Photos के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए Best Shayari, Quotes & Whatsapp Status On Hindi Diwas का एक शानदार कलेक्शन लेकर आएं जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram और दुसरे सोशल मीडिया पर बिना किसी रोकटोक के शेयर कर सकते हैं।

Best Hindi Diwas Whatsapp Status 2020
हिंदी की बिंदी लागे प्यारी, हिंदी हम सबकी दुलारी
हिंदी भाषा सबसे न्यारी, भारतीयों को है हिंदी प्यारी।हमारी पहचान हैं हिंदी , हमारा अभिमान हैं हिंदी
हिंदी है हमारा श्रृंगार, हिंदी ही है हमारे संस्कार।

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे, क्या देश प्रेम होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है, हिन्दी ही जिसका नारा है।हम सब का अभिमान हैं हिंदी,
भारत देश की शान हैं हिंदी।
हिंदी दिवस 2020 की हार्दिक शुभकामनाए
Best Hindi Diwas Shayari 2020
हिन्दी को आगे बढ़ाना है,
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं,
हमें नित हिन्दी दिवस मनाना है।हिन्द की भाषा हमें प्यारी लगे,
सारी भाषाओ से ये न्यारी लगे
जब भी हम जाते कभी परदेश में,
बीच गैरो के भी हमारी लगे।

हिन्दी मेरा इमान है, हिन्दी ही मेरी पहचान
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान ।हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं, और हम इसकी शान,
दिल हमारा एक हैं और एक हैं हमारी जान ।विविधताओं से भरे इस देश में ,लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी, हिंदी मातृभाषा हमारी है।
Hindi Diwas 2020 की शुभकामनाएं
Best Quotes For Hindi Divas
हिंदी बोलने में शर्म नहीं, गर्व होना चाहिए
हिंदी दिवस पर आप सभी
को हार्दिक शुभकामनाएंअपनी हिन्दी पर हमें अभिमान है,
हिन्दी अपनी शानो शौकत मान है
मुर्दा अपना देश और साहित्य है,
सिर्फ़ हिन्दी से ही इसमें प्राण है।हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।
Happy Hindi Diwas 2020
आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान,
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार।हिन्दी से हिन्दुस्तान है, तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए अपना सब कुछ कुर्बान है।
Hindi diwas slogan 2020
अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन,
पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन।वक्ताओं की ताकत, लेखक का अभिमान हैं भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी, मेरी प्यारी हिंदी भाषा।पाथेय है, प्रवास में, परिचय का सूत्र है हिंदी
मैत्री को जोड़ने की सांकल है ये हिन्दी।हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।तुलसी की रामायण है हिंदी, कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए, तो जीवन की परिभाषा है हिंदी।
Hindi Diwas 2020 की शुभकामनाए
Hindi Day Status 2020
हाथ में तुम्हारे देश की शान
हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान।
हिन्दी दिवस की शुभकामनायेहोठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी।
हिंदी है भारत की आशा, हिंदी है भारत की भाषा।
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनायेहिंदी भाषा नहीं ,भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।भारत के गांव की शान है हिंदी
हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,
मेरे हिन्द की जान हिंदी
हर दिन नया वाहन हैं हिंदी।
हिंदी दिवस पर अंतिम शब्द
उम्मीद हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किये किये गए हिंदी दिवस पर कोट्स, मैसेज, स्टेटस, Hindi Diwas Shayari, Hindi Diwas Hd Images and Photos और Slogan on Hindi Day पसंद आये होंगे. आप सभी को भी shayarilife की और से हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाए।