Happy Dhanteras Shayari 2020:धनतेरस (Dhanteras 2020) के त्योहार को दीपावाली की शुरुआत माना जाता है. धनतेरस के दिन से ही घरों में दीपावाली की लाइटें लग जाती हैं, नई वस्तुओ की खरीदारी की जाती है, दीपावली की पूजा सामग्रियां जैसे गणेश-पार्वती, लक्ष्मी, सरस्वती जी की मूर्तियों को घर में सजाया जाता है.इसके अलावा धनतेरस के दिन सोने और चांदी के जेवरों की खरीदारी को अत्यंत शुभ माना जाता है. आपको बता दें कि हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक मास की तेरस यानी 13वें दिन को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है. इसके दो दिन बाद ही दीवाली और भाई दूज त्यौहार मनाया जाता है.

Dhanteras के साथ ही Mobile पर Dhanteras Shayari , Wishes , Quotes आना शुरू हो जाते हैं. इस लिए आज हम आपके साथ कुछ Dhanteras Shayari Wishes Status Quotes शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को Happy Dhanteras Shayari Images, Dhanteras Whatsaap Shayari, Happy Dhanteras Shayari Wishes In Hindi, Dhanteras Whatsapp Status, Dhanteras Quotes 2020, Happy Dhanteras Shayari Wishes Sms, Happy Dhanteras Shayari in Hind, Happy Dhanteras 2020 Whatsapp Status, Dhanteras Instagram Shayari Collection, Happy Dhanteras Shayari 2020, Happy Dhanteras Instagram Photos
Happy Dhanteras Shayari 2020
घर को सजाये हैं,
माँ लक्ष्मी को बुलाये हैं,
जब माँ लक्ष्मी आएँगी
सुख-शांति-समृद्धि साथ लायेंगी.
Happy Dhanteras 2020दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपकाहर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
शुभ धनतेरस।

सोने का रथ, चांदनी की पालकी
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी हैं आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई…
Happy Dhanteras 2020धनतेरस की हैं सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई।
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
क्युकी धन के रूप में बरसता है रब।आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो;
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो;
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरसHappy Dhanteras Whatsapp Status 2020
धन धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक। धनतेरस की शुभ कामनायें!लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज
यह धनतेरस की शुभकामना है आज
Happy Dhanteras 2020लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे मिलने को तरसे
भगवान आपको दे इतने पैसे
कि आप चिल्लर पाने को तरसें…
Happy Dhanteras 2020खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं
सेहत में चार चांद लगाएं
लोग तो सिर्फ चांद पर गए हैं
आप उस से भी ऊपर जाएं
हैप्पी धनतेरस 2020दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका
जो हैं जीवन की उद्धारक
Happy Dhanteras 2020Happy Dhanteras Shayari in hindi
ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों मैं खुशियां , घर मैं सुख का वास हो,
हर मोती पर आपका ताज़ हो,
मिटे दूरियां , सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका खास हो ,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
आती है दिवाली से एक दिन पहले
करती है पैसो की बारिश
कहेते हे हम इसको धनतेरस।
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त.दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
Happy Dhanteras in Advanceधनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियाँ लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया.
Happy Dhanteras 2020
Happy Dhanteras Quotes, 50 Best Happy Dhanteras Shayari, Dhanteras Facebook Shayari, Dhanteras Whatsaap Status, Happy Dhanteras Status Wishes In Hindi, Dhanteras Sms Status, Dhanteras Shayari 2020, Happy Dhanteras Shayari Wishes Sms, Happy Dhanteras Quotes in Hind, Happy Dhanteras 2020 SMS
Happy Dhanteras Quotes in Hindi 2020
घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्योहार
भेंट में आए उपहार ही उपहार
Happy Dhanteras 2020
धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले अपार
शुभ धनतेरसदीपक की रोशनी,
मिठाई मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार,
धन धान की बरसात हर दिन
आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का त्यौहार.
Dhanteras Quotes in English
Dear Goddess Lakshmi Bless the recipient of this message
with thirteen times wealth on this Dhanteras.
Happy Dhanteras!Diyas glow for hours,
Sun glows for a day,
but my wishes for you are going to glow forever.
Have a happy and blessed Dhanteras!May the Goddess Lakshmi blesses your business to do well in spite of all odds like the enduring charms of gold and diamonds. Happy Dhanteras!
Final Word On Dhanteras
दोस्तों उम्मीद है आपको Happy Dhanteras Shayari Images, Dhanteras Whatsaap Shayari, Happy Dhanteras Shayari Wishes In Hindi, Dhanteras Whatsapp Status, Dhanteras Quotes 2020, Happy Dhanteras Shayari Wishes Sms की पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Social media जैसे Facebook, Whatsapp , Instagram आदि जरुर शेयर करें.