101+ Best Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

Golden Thoughts Of Life In Hindi: जीवन का दूसरा नाम संघर्ष हैं और कभी – कभी भी व्यक्ति अपने जीवन के इस संघर्ष में हार जाता हैं, निराश हो जाता हैं. ऐसे में उसे एक Motivation की जरूरत पड़ती हैं जिससे वो उस निराशा से बहार निकल कर एक जोश के साथ फिर से अपने जीवन की शुरुआत कर सके. दुनिया में ऐसे कई महापुरुष हुए हैं जिन्होंने Motivational Inspirational Quotes पेश किये हैं जिन पर चल कर व्यक्ति खुशहाल जीवन जी सकता हैं.

Golden Thoughts Of Lifeतो दोस्तों अगर आप भी अपने जीवन में निराश और हताश हो गये हैं और किसी motivation की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए 101+ Best Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images की पोस्ट लेकर आये हैं जो आपके जीवन में उम्मीद की एक नई किरण जग्गा देगी. तो चलिए बिना किसी देरी के Golden Thoughts Of Life In Hindi की तरफ चलते हैं

Golden Thoughts Of Life In Hindi

Golden Thought Of the Day — “हर दिन जिन्दगी से कुछ नया सीखने की कोशिश करो।

जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता, वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।

लाखो किलोमीटर की यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है।

लालच भरे हुए रास्ते अक्सर फिसलन भरे होते है, जो लोगो का अस्तित्व तक मिटा देते है।

दुनिया  हर परेशानी आपकी हिम्मत के आगे घुटने टेक देती हैं।

सच्चे इंसान को झूठे इंसान से अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती हैं।

हौंसला होना चाहिए बस, zindagi तो कही से भी शुरू हो सकती है

अपनी जिंदगी को सवारना चाहता हूँ, इसलिए में इस फरेबी दुनिया से नाता नहीं रखता।

मेरी आज की मेहनत ही मेरी जिंदगी को सफल बनाने का सामर्थ्य रखती है।

जब भाग्य साथ नहीं दे रहा तो समझ लेना मेहनत साथ देगी।

ZINDAGI QUOTES IN HIDNI

जो लोग खतरा उठाने का साहस रखते है, उन्ही का भविष्य दूसरो से ज्यादा अच्छा होता है।

आपका भविष्य सुनहरा तभी बन सकता है जब आप अपना बेस्ट देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

Happy BirthDAy Status

जीवन साइकल हैं संतुलन में रहने के लिए आगे बढे।

जीवन में कभी-कभी लोग औरो की हैसियत बताते-बताते ये भूल जातें है की कभी उनकी भी हैसियत वही थी।

धैर्य रखिये! आसान बनने से पहले सभी चीजें कठिन होती हैं।

सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता हैं।

सफल लोग कभी भी बिस्तर पर आराम नहीं करते, बल्कि उनके लिए उनका काम ही आराम होता है।

मुश्किलों में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, बल्कि मुश्किलों का डटकर सामना करना चाहिए।

हर सुबह व्यक्ति को अपना उज्वल भविष्य बनाने का अवसर मिलता है।

जिंदगी में आप जितनी बार प्रयास करेंगे उतनी ही बार आप कुछ नया प्राप्त करेंगे।

विश्वास ही वो चीज है जो दिल से पहले टूटती हैं।

असफल होना बुरा है, लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है।

यह सही है ! एक मिनट की सफलता बरसों की असफलता की कीमत चुका देती है।

Best Inspirational Life Quotes in Hindi

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं

Best Life Thought in Hindi

जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है और
जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है

जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो

Anniversary Wishes

जैसे हो वैसे ही रहो, क्यूंकि ओरिजिनल की कीमत डुप्लीकेट से ज्यादा होती हैं।

जिस दिन आप सहारे ढूंढ़ना छोड़ देंगे उस दिन आपको अपनी ताकत का अनुमान हो जायेगा।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता हैं; लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।

पढाई की उम्र में समय को ख़राब करने वाले लोग, अक्सर बाद में पछताते है।

हमेशा लम्बी असफलता के बाद बड़ी सफलता मिलती है।

केवल एक छोटी सोच व्यक्ति को अपने जीवन में  बड़ा करने से रोकती हैं।

Best Life Thought in Hindi

जो गिरने से डरते हैं, वो कभी उड़ान नहीं भर सकते

कभी नहीं गिरने से ज्यादा बड़ा काम बार बार गिरकर भी उठने की हिम्मत करना है।

जिंदगी में ऐसी कोई मंजिल नहीं हैं जहाँ पहुंचने का रास्ता  ना हो।

अपने जीवन के हर मिनट का आनंद लेना सीखें।

सपनो को पूरा करने के लिए काबिल बनना पड़ता है,
वरना सपने हमारी जिन्दगी बर्बाद कर देते है।

जब प्यार और नफ़रत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है।

सफल होने पर  दुनिया  हमे जानती है
और असफल होने पर हम दुनिया को जान जाते हैं।

महान विचार केवल विचारशील मन से बोलते हैं,
लेकिन महान कार्य सभी मानव जाति के लिए बोलते हैं

Final Words On Life Thought

दोस्तों जीवन बहुत कीमती हैं अत इसे वेस्ट न करे और दिल खोल कर जिओ. उम्मीद हैं ये Golden Thoughts Of Life In Hindi आपके जीवन को जरुर प्रेरित करेंगे और आपको एक नई दिशा प्रदान करेंगे. अगर आपको ये Life Thoughts पसंद आये तो इसे दुसरे लोगो तक जरुर पहुंचाए. आप चाहे तो इन्हें अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक , व्हाटसप्प आदि पर भी शेयर कर सकते हैं.