50+ Happy Teachers Day Quotes in hindi 2024

Happy teachers day quotes: शिक्षक वो इन्सान हैं  हमारी जिंदगी को एक नई दिशा प्रदान करता है। प्रत्येक के जीवन में कोई न कोई teacher (गुरु) जरुर होता हैं। भले ही आज हम अपने गुरू शिक्षा से  नहीं ले रहे हैं लेकिन teachers day 2024 पर उन्हे याद जरूर करें।

यहां हम आपके लिए teachers day wishes, shikshak divas quotes, teachers day shayari, guru ke liye quotes, Happy teachers day quotes in hindi में बता रहे हैं जिसे भेज कर आप अपने गुरु को teachers day wish कर सकते हैं।

Happy teachers day quotes in hindi 2024

प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को Teachers Day मनाया जाता हैं. इस वर्ष शुक्रवार के दिन 5 सितम्बर को मनाया जाएगा. आप भी अपने गुरु या टीचर्स को स्पेशल quotes /sms भेज कर उन्हें विश कर सकते हैं.

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teachers Day

QUOTES FOR TEACHERS

जो बनाए हमें इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को प्रणाम।
सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

TEACHERS DAY STATUS

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, पर गुरु मेरे अनमोल
Happy Teachers Day

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
Happy Teacher Day 2024

Happy Teachers Day 2020

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं

इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम

Happy Teachers Day Msg in Hindi

आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी।

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूँ।

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

Shikshak Divas Status in Hindi 2024

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।

गुरु गोविन्द दौऊ खड़े का के लागो पाय
बलिहारी गुरु आप ही गोविन्द दियो बताये!

सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें

Quotes on Teachers Day in Hindi 2024

बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..||

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।

HAPPY SHIKASHK DIVAS 2020

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!
शिक्षक दिवस की बधाई

Final Words On happy teachers day quotes

In This Post You Find – Happy teachers day sms in Hindi, Happy Teachers Day Quotes in Hindi, teachers day 2024, New shikshak diwas shayari poems, poetry status for whatsapp, Facebook & Instagram Friends Group, Teachers like a friend messages in hindi, 5 sep 2024 teachers day quotes, shayari in hindi lyrics, best wishes on teachers day, Adhyapak Diwas Status, latest teachers day special shayari in Hindi, अध्यापक दिवस और हैप्पी टीचर्स डे मैसेज फॉर व्हाट्सप्प, फेसबुक स्टेटस और इंस्टाग्राम ग्रुप,HD images student and sir/ madam, inspirational messages about teacher.