Happy Janmashtami Status: कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Krishna Janmashtami Status, Wishes In Hindi) जन्माष्टमी जैसा शुभ और पवित्र त्यौहार भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि, जन्माष्टमी के दिन ही भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण का जन्म धरती पर हुआ था। इसलिए प्रति वर्ष मन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर साल जन्माष्टमी के त्यौहार की तारीखों में बदलाव होता रहता है, परंतु इसे लेकर लोगों के उत्साह में कोई भी परिवर्तन नहीं होता है।
जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर जन्माष्टमी से संबंधित शुभकामनाएं शेयर की जाती है। आज हम आपके साथ कुछ बेहतरीन जन्माष्टमी शुभकामनाएं,विशेस,स्टेटस,कोट्स इस पोस्ट के माध्यम से शेयर कर रहे है, तो चलिए शेयर करते हैं …. अपनों के साथ इन शुभकामनाओ को
Happy Janmashtami Status, Wishes, Quotes in Hindi 2024
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएंमाखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,इनकी बातें हैं सबसे अनमोल। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर, दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
देखो फिर जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
Happy Janmashtami 2024
लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया!!!
Happy Janamasthami 2024
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाए
Happy Janmashtami 2024
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
Happy Janmashtami Status in Hindi 2024
राधा की कृपा, श्याम का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।”
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हे दुनिया सारी।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Janmashtami Status, Wishes, Quotes in Hindi 2024
आपको प्रेम, भक्ति और भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से भरी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
भगवान कृष्ण हमेशा आप पर अपनी कृपा बनाए रखें, और हर साल जन्माष्टमी आपके और आपके परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
जन्माष्टमी की भावना से अपने घर को प्यार और हंसी से भर दें। जय श्री कृष्ण!
नटखट नंद लाल आपको हमेशा खुशियां, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें और आपको कृष्ण चेतना में शांति मिले। राधे कृष्ण! जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
Happy Krishna Janmashtami Wishes 2024 in hindi
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
पितु मात स्वामी, सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
गोकुल में उनका निवास,
करते हैं गोपियों के संग रास,
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
पीला कपड़ा किया है धारण
मोर मुकुट भी पहना है
नृत्य करे संग गोपियों के
मुरली इनका गहना है
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार.
कान्हा की बांसुरी की धुन में छिपा प्यार है, राधा नाम सुनकर कृष्ण आते हर बार हैं। दोनों की ऐसी है प्रेम कहानी, कृष्ण के नाम की राधा है दीवानी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
Conclusion
आशा हैं की आपको हमरी ये Happy Janmashtami Status in Hindi 2024 पोस्ट पसंद आएगी . अगर पसंद आये तो अपने whatsapp , Facebook, Instagram आदि पर जरुर शेयर करें