Jai Bhim Status For Whatsapp Instagram & Facebook 2022 : Baba Ss habAmbedkar के जन्मदिवस के मौके पर हर साल 14 अप्रैल को उनकी जयंती मनाई जाती है। इस दिन को ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में ‘अंबेडकर समानता दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है। डॉ भीमराव आम्बेडकर जिन्हें डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर (Dr. Baba Saheb Ambedkar) के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म दिन 14 को 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था।

Dr. Ambedkar ने जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए सफलता प्राप्त की जो आज हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। बाबा साहेब की जयंती के मौके पर उनके अनमोल विचारों को जानकर अपने जीवन में उतारें।इस दिन की बधाई देने के लिए लोग एक दूसरे को Ambedkar Whatsapp Status, Jai Bhim Status, Jai Bhim Shayari, Jai Bhim Status, Jai Bhim Quotes, Ambedkar jaynti Wishes, baba Sahab Ambedkar Photo आदि सेंड करते है।
Jai Bhim Status For Whatsapp Instagram & Facebook
मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है।
यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा।
जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है, वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है।

अपने भाग्य के बजाए अपनी मजबूती पर विश्वास करो।
Jai Bhim Motivational Status in Hindi
है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में,
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में,
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में,
आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में.
गरज उठे गगन सारा,
समुन्दर छोडें आपना की नारा
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे “जय भीम” का नारा।
आज का दिन है बड़ा महान,
बनकर सूरज चमका इक इंसान,
कर गये सबके भले का ऐसा काम,
बना गये हमारे देश का संविधान,
कुरान कहता है मुसलमान बनो,
बाइबल कहता है ईसाई बनो
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो,
लेकिन मेरे बाबासाहेब का
संविधान कहता है मनुष्य बनो,
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
नीले अर्श पर नीली घटा छायी है
तेरे करम से बुद्ध की दौलत पायी है
कोई नही पराया सारे भाई भाई है…
मिल जुलकर रहने मै सबकी भलाई है
छोड्दो अपना पराया ए जय भिमवालो…
दिल से दिल मिलाने ये भीम जयंती आयी है
पैदा ना होता वो मसीहा तो खुशियों का सिलसिला ना होता,
बे रंग रहती ये जमी.. आसमान का रंग नीला नहीं होता,
भारत तो कब का कंगाल हो जाता मेरे यारो..
अगर भीमराव बाबा जैसा हीरा मिला नहीं होता
है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में,
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में है,
पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में..
आओ मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में !!
सुनकर जमाने की बाते हम अपने आपको नही बदलते,
भरोसा रखते है हम खुदसे भी ज्यादा अपने बाप के विचारो पर,
इसलिए हम जय भिम वाले कभी अपने बाप को नही बदलते !!
Jai Bhim Jai Baba Sahab
जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते
भीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जाते
इतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला
बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला
Top 50+ Mahakal Attitude Status For Whatsapp in Hindi 2022
Baba Sahab Whatsapp Status
लहरें तो उठे ढेर समुन्दर नहीं हुआ,
नेता हुए तो ढेर कलंदर नहीं हुआ,
अंबेडकर के बाद में इतिहास गवाह है,
दुनिया में कोई फिर से ना अंबेडकर हुआ
नज़र उठाओ आँखे खोलो, जाकर के इतिहास पढो,
लड़ो यु नहीं आरक्षण पर काबिल बनो इतिहास गढ़ों,
बाबा साहेब काबिल बनकर इतिहास गढ़ आये थे,
बनो बनाओ बाबा साहेब फिर दुनिया पर राज़ करो !!
भूलेंगे वो भूलना जिनका काम है
मेरी तो अम्बेडकर के बिना गुजरती बही शाम है
कैसे भूलूं में बाबा साहब को
जो मेरी जिंदगी का दूसरा नाम है
Jai Bhim – जय भीम
Dr Babasaheb Ambedkar Shayari
सौ बार चमन महका सौ बार बहार आई
लेकीन
महफ़िल मे रौनक तब आई जब “जय भीम” की आवाज आई
Happy Ambedkar Jayanti
गरज उठे गगन सारा,
समुन्दर छोडें आपना की नारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे “जय भीम” का नारा।
वो समाज भी अपनी है, जो खुले गगन को सहती है
उनमें भी इज़्ज़त होती, उनमें भी गैरत रहती है
एक अकेले भीमराव, दलितों के हक में लड़ते थे
इसीलिये तो उनको दुनिया, साहेब साहेब कहती है।
देश प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था
गिरे हुए इंसान को स्वाभिमान सिखाया था
जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था
इस आसमां पर ऐसा इक दीपक बाबा साहेब कहलाया था
ना छुरी रखता हुंना पिस्तौल रखता हुं
“जय भिम” का बेटा हुंदिल में जिगर रखता हुं.!
इरादों मे तेज़ धार रखता हुंइस लिए हमेशाअकेला ही निकलता हु.!!
ये आवाज नही शेर कि दहाड़ है…..
हम खडे हो जाये तो पहाड़ है।
Dr Babasaheb Ambedkar Jayanti Shayari
बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है
Happy Ambedkar Jayanti
Dr Babasaheb Ambedkar New Shayari
पैदा ना होता वो मसीहा तो खुशियों का सिलसिला नहीं होता
बे रंग रहती ये ज़मी और आसमान का रंग नीला नहीं होता
भारत तो कब का कंगाल हो जाता यारो
अगर भीम राव आंबेडकर जैसे हीरा मिला नहीं होता
Jai Bhim – जय भीम
Dr Bhim Rao Ambedkar Shayari
सच्चाई को कभी यारों छोडना नहीं
अपने वादो से मुख कभी मोडना नहीं
जो भूल गये भिम के एहसान को
ऐसे मक्कारो से रिशता भुलकर भी जोडना नहीं।
Happy Ambedkar Jayanti
दुनिया को जगाने वाले भीम थे,
हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो,
इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे !!
ऐसा एक रस्ता भीम बाबा बना गये,
हिन्द की सरजमीं पर मेरे दोस्तों
भीम ने एक नया इतिहास लिख दिया !!
सारा जहां है जिनकी शरण में,
नमन है उस बाबा के चरण मे,
बने उस बाबा के चरणो की धुल..
आओ मिलकर चढाये शरधा के फूल.
जय भीम जय भीम !!
Jay Bhim Sena Attitude Status
बे रंग रहती ये जमी.. आसमान का रंग नीला नहीं होता,
भारत तो कब का कंगाल हो जाता मेरे यारो..
अगर भीमराव बाबा जैसा हीरा मिला नहीं होता !!
जिए हम सरजमीं की खातिर इतनी इतनी वफ़ा देना,
ऐ में भीम तुम हम पर महज़ इतनी कृपया करना,
मरे हम देश की खातिर बस इतनी दुआ देना !!
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में है,
पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में..
आओ मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में !! जय भीम
रातो की कहानी सितारों ने लिखी,
हम नहीं है किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी जिंदगी बाबासाहब जी ने लिखी !!
Jay Bhim Shayari
भिमराज के प्रेमी है
बस सब को जय भीम कहते है !! जय भीम
latest New Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti Shayari Status, image Collection available here. You can use them to wish and greet your friends, relatives and loved ones by Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti and also apply Facebook Whatsapp Status. If you want to add / show your favorite Bhimrao Ambedkar Status Jai Bhim Status in this page, then comment us on your favorite Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti Shayari Jai Bhim Shayari.